10 साल बाद सुपरहिट सीक्वल अक्षय कुमार थे फाइनल और अब REPLACED

अक्षय कुमार का नमस्ते इंगलैंड सीक्वल काफी समय से अटका पड़ा है। कभी माना जा रहा था कि फिल्म के लिए बजट नहीं मिल रहा था तो कभी डेट्स। कभी कहानी फाइनल थी तो हीरोइन नहीं मिल रही थी। लेकिन गपशप की गली की मानें तो अक्षय लगातार विपुल शाह की इस फिल्म को टाल रहे थे क्योंकि वो इस समय कोई मसाला फिल्म नहीं करना चाहते थे और केवल सीरियस सिनेमा पर अपना ध्यान देना चाहते थे।

arjun-kapoor-replaces-akshay-kumar-namastey-london-sequel


अब खबरों की मानें तो फिल्म से अक्षय कुमार ने बाहर का रास्ता चुन लिया है और सब कुछ ठीक रहा था तो फिल्म में अक्षय कुमार की जगह लेंगे अर्जुन कपूर। वहीं फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा को भी अप्रोच किया गया है।
Previous
Next Post »