'पीछे से आया और दोनों हाथों से मेरे ब्रेस्ट को पकड़ लिया'..एक्ट्रेस का SHOCKING खुलासा

आपने एक्ट्रेसेस के साथ कई तरह की मोलेस्टेशन की घटनाएं सुनी होंगी, जिन्हें सुनने के बाद आपको गुस्सा भी आता होगा। वहीं कुछ समय पहले बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई मोलेस्टेशन की घटना का खुलासा किया था। जिसके बाद इस एक्ट्रेस के खुलासे ने तहलका मचा दिया था। एक्ट्रेस ने बताया कि उसके साथ बचपन में एक ऐसी घटना हुई थी, जिसे याद करके वे आज भी सिहर जाती हैं। हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री सोनम कपूर की। सोनम ने बताया कि बचपन में एक अनजान आदमी ने उनके साथ ऐसी हरकत की थी। जिसके बाद वे सबसे डरने लगी थीं।

actress-sonam-kapoor-revealed-about-horrible-molestation-incident

सोनम ने बताया कि एक आदमी ने पीछे से आकर उनके ब्रेस्ट को अपने दोनों हाथों से पकड़ लिया था। ये आदमी ऐसी हरकत करने के बाद फरार हो गया था। आगे जानें सोनम ने बताई और कौन-कौन सी बातें और देखें उनकी तस्वीरें-

इंटरव्यू में कबूली बात


           
इंटरव्यू में कबूली बात सोनम कपूर ने हाल ही में राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूला था कि उनके साथ बचपन में गलत हरकत हुई थी।

सामने आई डराने वाली घटना



सामने आई डराने वाली घटना अब इस इंटरव्यू की उनकी पूरी बातचीत सामने आई है, इसमें सोनम जिस तरह से अपने साथ हुई घटना को बता रही हैं, वो चौंकाने वाला है।

बेहद कम उम्र में हुई हादसा


बेहद कम उम्र में हुई हादसा सोनम कपूर ने 13-14 साल की उम्र में उनके साथ हुए यौन शोषण का साफ शब्दों में खुलासा किया है।

सहेलियों के साथ थी मैं


भद्दे तरीके से छुआ सोनम ने बताया कि किस तरह से एक थियेटर में उनकी छाती को भद्दे तरीके से पकड़ा गया।

सहेलियों के साथ थी मैं सोनम ने बताया ''मैं अक्षय और रवीना की एक फिल्म देखने के लिए थिएटर गयी थीं। मेरे साथ मेरी कई सहेलियां भी थीं। तब मैं महज 13-14 साल की थी।''
खाने गई थीं समोसेउसने मुझे पीछे से पकड़ा ''जब मैं समोसे लेकर जा रही थी कभी एक शख्स ने पीछे से आकर मुझे पकड़ लिया। उसके दोनों हाथ मेरे ब्रेस्ट पर थे, वो भद्दी हरकत कर रहा था।

घबरा गई थी मैं



घबरा गई थी मैं मैं बहुत घबरा गई थी, मैं जैसे पत्थर की हो गई थी मेरी आंखों में आंसू थे।''

किसी को नहीं बताया



किसी को नहीं बताया सोनम ने कहा ''मैं खुद को बुरी तरह से परेशान और शर्मिंदा महसूस कर रही थी। मैंने इस हादसे को 2-3 साल तक सबसे छुपाए रखा। मुझे लगता था कि मैं कोई मुजरिम हूं मैंने कोई गुनाह कर दिया है।''

मेरा यौन शोषण हुआ था



मेरा यौन शोषण हुआ था सोनम कपूर ने कहा कि मैं जानती हूं कि जब मैं छोटी थी, मेरा यौन शोषण किया गया था। बचपन में किसी को निशाना बनाना आसान होता है। उन्होंने कहा कि वह सब बहुत तकलीफ पहुंचाने वाला था।


Previous
Next Post »